कानपूर ब्लागर्स असोसिएसन के सभी सदस्यों को बधाई. हमारा मिशन सफल हुआ कल कानपुर विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की मीटिंग माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में हुयी जिसमे यह निर्णय लिया गया कि नक़ल आरोपी सभी १४ कालेजो में परीक्षा निरस्त कर दी जाय और साथ ही साथ उन परीक्षाओं को दुबारा कराया जाय इसका खर्च कालेज वहन करेगा
समयाभाव के कारण मै न्यूज़ स्कैन नही दे पा रहा हूँ
अस्तु एक बार पुनः सब को हार्दिक बधाई
KBA ke sabhi pathako ko is jeet ki hardik badai.abhi to jang ki shuruaat hai.
जवाब देंहटाएंप्रिय डॉ मिश्र,
जवाब देंहटाएंकार्य अभी आधा पूरा हुआ है. अगर आप समाचारों पर गौर करें तो कुलपति महोदय नें एक समिति गठित की है. अगर नक़ल विरोधी कालेजों के विरोध में निर्णय ले लिया गया तो समिति के गठन की क्या आवश्यकता थी? समितियां अक्सर मामलों की लीपा पोती कर उन्हें धीरे धीरे दफ़न करने की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए सामान्यतया गठित की जातीं हैं. सवाल यह है कि प्रत्यक्ष प्रमाण होने पर भी कुलपति महोदय की ऐसी क्या मजबूरी थी कि वे समिति गठित करते? निश्चित रूप से कुलपति महोदय अपने इर्द गिर्द बने भ्रष्ट घेरे के दबाव से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. डॉ. बी. डी. पाण्डेय