तुम्हारी ज़ुल्फ़ से गिरती मेरे कंधे भिगोती है,
बिना बादल बिना मौसम के ये बरसात कैसी है।
बिना बादल बिना मौसम के ये बरसात कैसी है।
सियाही ख़त्म होती है मगर पन्ने नही भरते,
तुम्हे पाकर तुम्हे खोना कहानी बस ज़रा सी है।
तुम्हे पाकर तुम्हे खोना कहानी बस ज़रा सी है।
उधर होंटों पे पाबन्दी इधर अल्फाज रूठे से,
हमारे बीच खामोशी की इक दीवार उठती है ।
हमारे बीच खामोशी की इक दीवार उठती है ।
बना कर बाँध क्या करते नही इक बूँद पानी की,
कभी कोई नदी थी अब जहां पर रेत रहती है।
कभी कोई नदी थी अब जहां पर रेत रहती है।
मुहब्बत फिर से हो जाए खता मेरी नही होगी,
तुम्हारे शक्ल जैसी एक लड़की रोज मिलती है।
तुम्हारे शक्ल जैसी एक लड़की रोज मिलती है।
Best Valentines Day Roses Online
जवाब देंहटाएंBest Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online
Order Send Gifts To India Online
जवाब देंहटाएंOrder Cakes Online
Best Birthday Cakes Online
आप की पोस्ट बहुत अच्छी है आप अपनी रचना यहाँ भी प्राकाशित कर सकते हैं, व महान रचनाकरो की प्रसिद्ध रचना पढ सकते हैं।
जवाब देंहटाएंउधर होंटों पे पाबन्दी इधर अल्फाज रूठे से,
जवाब देंहटाएंहमारे बीच खामोशी की इक दीवार उठती है ।
वाह!!!
लाजवाब गजल।