आज इस कड़ी में पेश है सिकन्दरा की ऐतिहासिक मस्जिद ..................सिकन्दरा में एक ऐतिहासिक प्राचीन मस्जिद है.यह मस्जिद सिकन्दरा के पूर्व चेयरमान मुन्ना कुरैशी के मकान के पीछे है .इस मस्जिद के सन्दर्भ में सिकन्दरा के मूल निवासी डॉ अश्वनी कटियार बताते है की इस मस्जिद का निर्माण मुग़ल काल किया गया था.प्रारंभ में यह मस्जिद एक हवेली के अन्दर हुआ करती थी जिसका निर्माण मुग़ल काल में हुआ था.धीमे धीमे लोगो ने इस मुग़ल कालीन हवेली को तोड़ कर अपने मकान बना लिए है.इस मस्जिद में तीन दरवाजे है.इस मस्जिद के आस पास लोगो ने मकान बना कर इसको चारो ओर से धेर लिया है.आज की हालत देख कर यह लगता है की आने वाले समय में शायद इसके अवशेष भी शेष बचे.
histocal information thanks a lot for increasing knowledge
जवाब देंहटाएंthanks for sharing such a fruitful knowledge with us .
जवाब देंहटाएं