अजनबी शहर में अपना शहर याद आया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
जब देखा गली में बच्चों को खेलते क्रिकेट
फिर सुनी अपने ही शीशे के टूटने की आवाज
अपने बचपन का सुहाना दौर याद आया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
मिला सब यहाँ जो मिला ना था अब तक
इस शहर ने हर सपने को बनाया हकीकत
हर उडान पे वो पतंग का उडाना याद आया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
घूमा बहुत मैं और देखी भी बहुत दुनिया
सपनों की नगरी से लगे बहुत से नगर
पर अपने शहर सा कोई भी ना शहर पाया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
सोचते थे प्यार लोगों से होता है जगह से नही
समझे तब जब उससे मीलों दूर हम आ बैठे
उसकी मोहब्बत में खुद को जकडा पाया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
रहता हूँ कानपुर में पवन नाम है मेरा
जवाब देंहटाएंगिरती है बिजलिया जहा मकान है मेरा
बहुत खूब भद्रे
bahur sundar yaade
जवाब देंहटाएंरहता हूँ कानपुर में पवन नाम है मेरा
गिरती है बिजलिया जहा मकान है मेरा
waaaaaaaaaaah
अरे भाई चन्द्र ये कट पेस्ट है
जवाब देंहटाएंकभी कभी के के मिश्रा प्लेस्मेंतवाले की छाया पद जाती है
अपना शहर व्यक्ति को सबसे प्यारा होता है।
जवाब देंहटाएं---------
ब्लॉगवाणी: एक नई शुरूआत।
kahin bhi rahe par apnaa shahar saath chalta hai
जवाब देंहटाएंसोचते थे प्यार लोगों से होता है जगह से नही
जवाब देंहटाएंसमझे तब जब उससे मीलों दूर हम आ बैठे
उसकी मोहब्बत में खुद को जकडा पाया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
यही तो बात है ...जब हम किसी जगह से बंध जाते हैं, या हमें कोई बांधने की कोशिश करता है तो ..फिर हम खुद ही उसमें समां जाते हैं ...तो हर गली हर मोड़ याद आते हैं ..बहुत सुंदर ...
बहुत अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंbahut khoobsurt
जवाब देंहटाएंmahnat safal hui
yu hi likhate raho aapko padhana acha lagata hai.
सोचते थे प्यार लोगों से होता है जगह से नही
जवाब देंहटाएंसमझे तब जब उससे मीलों दूर हम आ बैठे
उसकी मोहब्बत में खुद को जकडा पाया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
सच,यादें बहुत बड़ी पूँजी होती हैं इन्सान के जीवन की.
बहुत सुन्दर कविता है आपकी.
plz. visit my blog: kunwarkusumesh.blogspot.com
पलाश जी सुन्दर भाव सुन्दर कविता अपनी जमी अपना शहर होता ही ऐसा है जब हम दूर हो जाते है तो और प्यारा
जवाब देंहटाएंशुक्ल भ्रमर ५
घूमा बहुत मैं और देखी भी बहुत दुनिया
सपनों की नगरी से लगे बहुत से नगर
पर अपने शहर सा कोई भी ना शहर पाया
उसकी हर गली हर एक मोड याद आया
जिसको देखा करते थे आसमान में चमकते हुए
जवाब देंहटाएंआज उसी मां को देखते है सरे राह तडपते हुए
रोती थी वो बिलखती थी वो सारी रात
पर पहेले नहीं थे उसके इसे हालात
अपनी इज्ज़त अपने घर में ही तो है ऐसा कहेते थे वो
लेकिन अपनी माँ को नीलाम घर पर ही तो करते थे वो
इन चंद नेताओ ने कर दिया अपनी माँ का सौदा
क्या कभी कोई बेटा करता था ऐसा IS KAVITA KO PURA PADEY KANPURASHISH.BLOGSPOT.COM PAR BAKI AAP SABHI KA SHAYOG MILTA RAHEY AAP LOG HAMEY BHI PANEY SATH JODEY RAKHIYE