गुरुवार, 3 मार्च 2011

और लो ! फिर आ पहुंची उषा. ..ईशा त्रिपाठी "अनुसुईया"















गिर गयी उषा के हाथ से
सिन्दूर की दानी
और बिखर गयी लाली .
धुंध का लिहाफ ओढ़े
पड़ी हुई वसुंधरा ने
जब ली अंगड़ाई, तो
चिड़ियाँ भी चह्चहायीं .
सुनकर खगों का शोर
दिनकर ने भी आँखें मलीं
और नींद भरा, लाल मुख 
लेकर उपस्थित हो गए .
उषा ने लाली समेटकर
चन्दन का तिलक सूर्य के
माथे पर लगा दिया,
और फिर वो कहाँ लोप हुई
सूरज ने ध्यान ना दिया .
और कुछ ही देर में
नीले समंदर के बीच
दीख पड़ा सबको
इक आग का गोला .
उस आग ने सबको तपाया
पर आई फिर संध्या की छाया.
संध्या जो आई तो
अनल कुछ शांत हो गया,
लपटें चली गयीं
बचा बस लाल कोयला .
इतने में आ पहुंची निशा,
माथे पे चाँद की बिंदिया ,
और काले आँचल में उसके
तारों की अबरक चमके ,
कुछ को सुलाया
कुछ को जगाया निशा ने .
कई प्रहर वह ठहरी रही
पर अंततः थक ही गयी,
और लो !
फिर आ पहुंची उषा.   

7 टिप्‍पणियां:

  1. मिलने को दिनकर से कर धुंध सी बोझिल पलकें

    आई उषा ले चेहरे पर अनुराग लाली

    साथ में चतुर पखेरू गीत गाते

    सजकर आई प्रकृति स्वयं बनकर आली

    जवाब देंहटाएं
  2. माथे पे चाँद की बिंदिया ,
    और काले आँचल में उसके
    तारों की अबरक चमके ,
    कुछ को सुलाया
    कुछ को जगाया निशा ने .
    कई प्रहर वह ठहरी रही
    पर अंततः थक ही गयी,
    और लो !
    फिर आ पहुंची उषा.

    BAHUT HI SUNDAR RACHNA

    जवाब देंहटाएं