ये कविता मेरे द्वारा मेरे प्रेम को समर्पित .......
आँखे है पथराई सी ,
एक टक नजर लगाये ,
लौट के आजा तू ,
कोई इंतजार करता है .
भूख प्यास सब तज कर ,
मन में अलख जगाये ,
लौट के आजा तू ,
कोई इंतजार करता है .
सीता के करुण रुदन की ,
शबरी के चित दर्शन की ,
कठिन तपस्या मीरा की ,
इन सब की याद दिलाये ,
लौट के आजा तू ,
कोई इंतजार करता है .
अब एक पल न देर करो ,
ये धैर्य के पर्वत टूट रहे ,
आँखों से अश्रु निकलते है ,
और झरने से है फूट रहे .
तुझको पाने की आस लगाये ,
कोई इंतजार करता है .
लौट के आजा ,कोई ....
लौट के आजा तू ,
कोई इंतजार करता है .
" अमन मिश्र "
note: चित्र गूगल से साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें