जाते हुए देख के उन्हें ,
मन तू उदास क्यों है ?
गए है वो तुझसे दूर ,
फिर लौट आने के लिए .
मुड के देखा होगा उन्होंने ,
ये सवाल क्यों है ?
गए है वो तेरे सवालों का जवाब,
लाने के लिए .
आँखे क्यों भरी भरी सी है,
तेरी उनके जाने के बाद,
आयेंगे वो फिर से तुझसे नजरे मिलाने के लिए .
बस तू रख भरोशा उन पे ,
फिर मिलेंगे वो
इसे बचाने के लिए .
जाते हुए देख के उन्हें ,
मन तू उदास क्यों है ?
"अमन मिश्र" ......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें