गुरुवार, 14 नवंबर 2013

हैप्पी चिल्ड्रन्स डे..

आज के बच्चे ,बच्चे नही रहे ,सयाने हो गये है ...इस बात का कोई उल्टा -सुल्टा मतलब न निकालिये ,सच ,आज के बच्चे हमारी जेनरेशन के लोगों से बहुत ज्यादा समझदार ,जानकर हो गये है ...दस -बारह वर्ष कि उम्र से ही वे भविष्य के लिए फिक्रमंद होते नज़र आने लगे है ..आज के बच्चे हम से कही ज्यादा मेहनती ,ईमानदार और निडर हो गये है ...सच को सच कहने कि हिम्मत रखते है ..अपनी खुद कि ज़िंदगी का एक लक्ष्य बना कर चलना बखूबी जानते है ..उन्हें बहुत ज्यादा रोकिये ,टोकिए और कोसिये नही ...उन पर अपनी इच्छाएं थोपिए नही ..समझने कि कोशिश कीजिये उन के सही मार्गदर्शन के लिए खुद को भी समय के हिसाब से अपडेट कीजिये .... .उन पर भरोसा जताइए ..वो आपको कभी निराश नही करेंगे ....
हमारा हर दिन बच्चों के लिए ही होता है ,वो हमारे लिए हमेशा ही बहुत स्पेशल होते है ,पर आज तो हैप्पी चिल्ड्रन्स डे कहना बनता है भाई ....हैप्पी ..हैप्पी ..हैप्पी चिल्ड्रन्स डे ..बच्चो ..

2 टिप्‍पणियां: