रविवार, 28 नवंबर 2010

कम्पू की शान कानपुर महोत्सव

ठेठ कनपुरिया अंदाज़ में कानपुर महोत्सव का रंगारंग उदघाटन रविवार को हुआ. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बुंदेलखंड का 'पाई डंडा तथा दीवारी लोक नृत्य रहा. नानाराव पेशवा तथा लक्ष्मीबाई  द्वार का  उदघाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह कार्क्रम एक सप्ताह तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य कानपुर की संस्कृति  को आम लोगो से जोड़ना है.

2 टिप्‍पणियां: