शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

दिग्‍गजों के बीच आईआईटीयन ओमेन्द्र भारत को समर्थन

कानपुर के किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र का चुनाव दिनोंदिन रोचक होता जा रहा है। एकओर लम्‍बे समय से जमे मौजूदा कांग्रेस के विधायक अजय कपूर जीत के लिए जोर आजमाईश कर रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपाई विवेकशील शुक्‍ल को जिताने की कवायद में जुटे हैं। इस बीच आईआईटीयन ओमेंद्र् भारत की मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। ओमेंद्र घरों से लेकर चुनाव आयोग तक का दरवाजा लगातार खटखटा रहे हैं जिससे पारदर्शी चुनाव संपन्‍न हो। चुनाव प्रभारी डाक्‍टर पवन मिश्रा ने आईआईटीयन को विभिन्‍न पार्टियों के समर्थन मिलने का भी दावा किया है। उन्होंने बताया कि जनराज्य पार्टी के  किदवई नगर विधानसभा  प्रत्याशी और आईआईटियन ओमेन्द्र भारत के समर्थन मे विभिन्न संस्थाये और लोग आते जा रहे है. इस क्रम मे अखिल भारतीय अधिकार संगठन और हायर एजुकेशन टीचर्स वेलफेयर् ओर्गेनाइजेशन ने ओमेन्द्र भारत को समर्थन देने की घोषणा की है. हायर एजुकेशन टीचर्स  वेलफेयर ओर्गेनाइजेशन के सचिव  राजेश विश्नोई ने कहा है कि शिक्षा जगत मे भ्रष्ट नेताओ की वजह से महाविद्यालय नकल के अड्डे बन गये है, शैक्षिक व्यवस्था मे सुधार हेतु यह आवश्यक है कि राजनैतिक व्यवस्था सही हो इसलिये ओमेन्द्र भारत के रूप एक सही विकल्प सामने आने पर संगठन के कार्यकर्ता शिक्षक पुर्जोर समर्थन कर बदलाव लायेगे. वही अखिल भारतीय अधिकार संगठन के अध्यक्ष डा. आलोक चांटिया ने संगठन के कानपुर  विंग को ओमेन्द्र के समर्थन मे काम करने का आदेश देते  हुये  उन्हे  राजनीतिक व्यवस्था मे बदलाव का वाहक बताया. जनराज्य पार्टी  के प्रवक्ता डा. पवन कुमार मिश्र ने बतया कि इन संगठनो के समर्थन मे आने से पार्टी मे उत्साह का माहौल है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यकर्ता दुगुने जोश से काम पर लग गये है.उन्होने  कहा कि दलित समाज व सविता समाज के प्रतिनिधियो ने भी ओमेन्द्र भारत से मिलकर उन्हे समर्थन देने की बात कही है. दलित समाज के  संरक्षक विनय कुमार कनौजिया ने  किदवई नगर के अपने  पाच हजार कार्यकर्ताओ सहित काम करने की बात कही है. डा पवन  ने बताया कि अभी एक दर्जन से  अधिक संगठनो ने समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें