सोमवार, 25 जून 2012

...उसके बाद वो रो पडे








"उन्होने देखा और आंसू गिर पडे,
भरी बरसात मे जैसे फूल बिखर पडे
दुख ये नही कि उन्होने हमे अलविदा कहा, 
दुख तो ये है कि उसके बाद वो रो पडे".

5 टिप्‍पणियां:

  1. दुःख तो ये है की उसके बाद वो रो पड़े ...सच में जुदाई और विरह के पल बहुत खल जाते ही हैं .सोनम जी ..खूबसूरत ...जय श्री राधे
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!
    ये दर्द का मर्म.....

    कुँवर जी,

    जवाब देंहटाएं