कानपुर मात्र उद्योगों से ही सम्बंधित नहीं है वरन यह अपने में विविधता के समस्त पहलुओ को समेटे हुए है. यह मानचेस्टर ही नहीं बल्कि मिनी हिन्दुस्तान है जिसमे उच्चकोटि के वैज्ञानिक, साहित्यकार, शिक्षाविद राजनेता, खिलाड़ी, उत्पाद, ऐतिहासिकता,भावनाए इत्यादि सम्मिलित है. कानपुर ब्लोगर्स असोसिएसन कानपुर के गर्भनाल से जुड़े इन तथ्यों को उकेरने सँवारने पर प्रतिबद्धता व्यक्त करता है इसलिए यह निदर्शन की बजाय समग्र के प्रति समर्पित है.
बेहतरीन अहसास! बेहद खूबसूरती से शब्दों का प्रयोग किया है आपने...
जवाब देंहटाएं"दुख तो ये है की इसके बाद वो रो पड़े "क्या कहूं इस पंक्तिको ।
जवाब देंहटाएंमेरे लिए आपकी ये पंक्तिया बहुत कीमती है,महसूस कर भीग
गया ।