कानपुर ब्लागर असोसिएसन के संस्थापक डाक्टर पवन कुमार मिश्र को उनके द्वारा किये गये साहित्यिक योगदान के लिये हिमालय और हिन्दुस्तान फाउंडेशन ने उन्हे 2011 के " भूषण्" सम्मान से विभूषित किया.
डा. मिश्र पिछले चार सालो से कानपुर से प्रकाशित "माटी" हिन्दी मासिक पत्रिका का प्रबन्ध सम्पादन कर रहे है.विभिन्न पत्र पत्रिकाओ मे आपके लेख और कविताये छपती रहती है. कविता कोश ने डा. मिश्र की कविताओ का एक संग्रह बनाया हुआ है. इसके अलावा वह सामाजिक राजनीतिक एवम पर्यावरण के सजग प्रहरी भी है.
वर्तमान समय मे डा. मिश्र कानपुर प्रौद्योगिकी संस्थान मे औद्योगिक समाजशास्त्र के सहायक आचार्य पद पर कार्य कर रहे है. हम सभी के बी ए की ओर से डा. मिश्र को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामना व्यक्त करते है.
डा. मिश्र पिछले चार सालो से कानपुर से प्रकाशित "माटी" हिन्दी मासिक पत्रिका का प्रबन्ध सम्पादन कर रहे है.विभिन्न पत्र पत्रिकाओ मे आपके लेख और कविताये छपती रहती है. कविता कोश ने डा. मिश्र की कविताओ का एक संग्रह बनाया हुआ है. इसके अलावा वह सामाजिक राजनीतिक एवम पर्यावरण के सजग प्रहरी भी है.
वर्तमान समय मे डा. मिश्र कानपुर प्रौद्योगिकी संस्थान मे औद्योगिक समाजशास्त्र के सहायक आचार्य पद पर कार्य कर रहे है. हम सभी के बी ए की ओर से डा. मिश्र को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामना व्यक्त करते है.
पवन बहुत बहुत बधाई हो. समर्पण इसको ही कहते हें और परिश्रम और समर्पण कभी व्यर्थ नहीं जाता.
जवाब देंहटाएंIs samman aur uplabdhi ke liye mishr ji ko bahut badhai
जवाब देंहटाएं