रविवार, 28 नवंबर 2010

कानपुर ब्लोगर्स असोसिएसन आपका हार्दिक स्वागत करता है. ये कानपुर है भैया यहाँ का कड़ा पानी है.........

जहा फिरंगियों को  पडी मुह की खानी है.
ये कानपुर है भैया  यहाँ का कड़ा पानी है...........


 गया प्रसाद शुक्ल 'सनेही' जी के  कड़े पानी  में  हमने  शहद की मिठास घोलते हुए इस मंच का गठन किया है. 
कानपुर के समस्त साहित्यकार ब्लोगर बंधुओ को समर्पित है यह ब्लॉग.
इस ब्लॉग का उद्देश्य मात्र साहित्यिक सम सामयिक या चिंतन ही नहीं वरन भावनाओं को पिरोना है.
कानपुर साहित्य का उर्वर स्थल है. यहाँ के चिंतन को वैश्विक  बनने में इस ब्लॉग का निमित्त निहित है. 

34 टिप्‍पणियां:

  1. रहता हूँ कानपुर में पवन नाम है मेरा
    मिलती है हर गली जहा मकान है मेरा
    इक गली पहुचा देती है मुझे जन जन
    नाम है जिसका कानपुर ब्लॉग असोसिएसन ..........

    जवाब देंहटाएं
  2. आपका यह ब्लाग बहुत अच्छा लगा... कानपुर से संबंधित जानकारी तो मिलगी ... शायद अपने बड्डे ब्लागर भी वही रहते हैं ? .... आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. कानपुर ब्‍लॉगर्स असोसिएशन के सदस्य बन कानपुर की आवाज़ को बुलंद करें-हमारे गुरु माननीय फुरसतिया जी वहीं के हैं, वे नहीं आये अभी तक.

    जवाब देंहटाएं
  4. जहा फिरंगियों को पडी मुह की खानी है.
    ये कानपुर है भैया है यहाँ का कड़ा पानी है......
    welcome to you in Blog world

    जवाब देंहटाएं
  5. एसोसिएशन कानपुर की
    नागपुर में भी बनायें
    और ...

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय समीर जी, क्या आप फुरसतिया जी का ई मेल आई डी उपब्ध करा सकते है?

    जवाब देंहटाएं
  7. दुनिया के हर कोने में जिसने नाम कमाया है ,
    देश का मुश्किल वक्त में जिसने साथ निभाया है ,
    शिक्षा हो या उघोग हर क्षेत्र में जो आगे है ,
    हमे गर्व है के हम ऐसे शहर के बाशिन्दे है |
    पवन भैया जी बहुत अच्छी शुरुआत की आपने आपको बहुत बहुत शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  8. डॉक्टर साहब

    आप उनके ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से दर्ज कर दें:

    http://hindini.com/fursatiya/

    जवाब देंहटाएं
  9. आपका धन्यदवाद
    हमने उनको टिप्पणी के माध्यम से उनको आमंत्रित कर दिया है

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत शुक्रिया बड़े भाई समीर साहब . रास्ता दिखाने का .

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छा प्रयास है पवन जी. हमारे शहर में बहुत सारे ब्लॉगर है , ऐसे मंच की जरुरत तो थी. झाडे रहो कलेक्टर गंज .

    जवाब देंहटाएं
  12. आशीष भाई अपना ई मेल आई डी छापो तो ज़रा

    जवाब देंहटाएं
  13. सही शुरुआत है पूरे कानपूर को ब्लोगर बनाइये और जोड़िये इस एसोसिएसन से तथा सामाजिक जाँच के जरिये प्रशासन में पारदर्शिता लाने का प्रयास कीजिये साथ ही अन्याय के खिलाप आवाज को भी बुलंद कीजिये .....ऐसा करके लोकतंत्र पर आप एहसान ही करेंगे.......

    जवाब देंहटाएं
  14. भाई वाह चलिए कानपूर भी आ गया.? मीटिंग कब होगी?

    जवाब देंहटाएं
  15. पवन जी मेरी इ मेल आईडी है
    ashish.rai67@gmail.com
    ashishkriti.blogspot.com
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  16. कानपुर कर छिटकते प्रेम के लिए मै आप सब का शुक्रगुज़ार हूँ. सभी कनपुरिये भाई बन्दों से तथा उनसभी सम्मानित ब्लोगर महानुभावों/भावियो जो कानपुर को तहेदिल से चाहते है, अनुसरनकर्ता बनने की गुजारिश करता हूँ ताकि कानपुर की शीरी बाते बताशे में घोलकर की जाये (कृपया इमेल पता का उल्लेख अवश्यकरे )

    जवाब देंहटाएं
  17. abhi do din tak kanpur me hi tha main bhi.......

    shaandaar kaam hai bhai kanpur ka bhi

    aap sab kanpur walon ko mera pranam evam

    hardik shubh kamnayen

    जवाब देंहटाएं
  18. कानपुर ब्लागर्स एसोसिएशन के आपके इस नवीन प्रयास का स्वागत है. शुभकामना है कि आपका ये प्रयास सफलता के नित नये कीर्तिमान स्थापित करे । धन्यवाद...

    आप मेरे ब्लाग पर भी पधारें व अपने अमूल्य सुझावों से मेरा मार्गदर्शऩ व उत्साहवर्द्धऩ करें, ऐसी कामना है । मेरे ब्लाग जो अभी आपके देखने में न आ पाये होंगे अतः उनका URL मैं नीचे दे रहा हूँ । जब भी आपको समय मिल सके आप यहाँ अवश्य विजीट करें-

    http://jindagikerang.blogspot.com/ जिन्दगी के रंग.
    http://swasthya-sukh.blogspot.com/ स्वास्थ्य-सुख.
    http://najariya.blogspot.com/ नजरिया.

    और एक निवेदन भी ...... अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आवे तो कृपया उसे अपना समर्थन भी अवश्य प्रदान करें. पुनः धन्यवाद सहित...

    जवाब देंहटाएं
  19. जीवन में मैंने जो चाहा, प्रभु ! न्यूनाधिक वह मुझे मिला
    जीवन के झंझावातों में यह नश्वर तन अबतक है खिला
    प्रभु ! देखो अपनी नगरी से, यह कम्पू कैसा दिखता है
    पुनर्जन्म की इच्छा में , 'जय' इतना ही कह सकता है
    यदि कुसुमित बगिया सा दिखे, तो भँवरा मुझे बना देना
    यदि गोबर सा यह दिखता हो, तो गुबरैला मुझे बना देना

    मुझे इस पटल को पाकर हार्दिक प्रसन्नता हुई / धन्यवाद /
    http://www.kadaachit.blogspot.com/
    jeesbee@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  20. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  21. कानपुर ब्लागर्स एसोसिएशन के आपके प्रयास का स्वागत है. शुभकामना है कि आपका ये प्रयास सफलता के नित नये कीर्तिमान स्थापित करे । धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  22. " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    जवाब देंहटाएं
  23. जहा फिरंगियों को पडी मुह की खानी है.
    ये कानपुर है भैया यहाँ का कड़ा पानी है...........
    गया प्रसाद शुक्ल 'सनेही' जी के कड़े पानी में हमने शहद की मिठास घोलते हुए इस मंच का गठन किया है.

    प्रिय डॉ पवन मिश्र जी और कड़े पानी की याद दिलाते सम्माननीय गया प्रसाद शुक्ल जी की याद अब तो ताजा होती रहेगी
    बचपन के दिनों में हमने कानपुर में भ्रमण किया था श्री गंगा शंकर तिवारी विद्यालय में अध्ययन किया था , लक्ष्मी रतन काटन मिल्स, गोविन्दपुरी की झलक अभी मन में समायी थी की कानपुर ब्लागर्स अस्सोसिएसन ने फिर हमें यहाँ की पावन मिटटी से जोड़ दिया हिंदी जगत में आप बहुत आगे बढ़ें ये प्रयास आप का सराहनीय है शुभ कामनाएं

    सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
    http://surenrashuklabhramar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत ही अच्छी शुरुवात , एक दूसरे के विचारों के आदान प्रदान का सुंदर अवसर । आप लोगो का प्रयास सराहनीय है । इसी श्रंखला मे हमे भी अवसर दें , हमारे ब्लॉग पर भी आपका स्वागत है ।

    जवाब देंहटाएं
  25. bahut sundar blog, me isme yogdankarta banana chahte hu, plz add kare. http://sudheer-maurya.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  26. अति सुन्दर , कानपुर को जितना जानते जाओ प्यार और बढ़ जाता है

    जवाब देंहटाएं
  27. अबके इस उदंड को भी कानपुर मंडल के औरैया जिले में तैनाती मिली है। सो कह सकते हैं गली में नया आया हूं

    जवाब देंहटाएं