दुनिया का ये दस्तूर पुराना है ,
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
राहे हजार मिलेंगी ,मंजिल की तरफ .
बस सही राह चुन के मंजिल को पाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
चाहत तो यहाँ सब माँगते ही रहते ,
किसी की चाहत को खुद के लिए पाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
कहेंगे लाखो तुझे दुनिया पे एक बोझ ,
उन लाख को ,एक नयी राह दिखाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
न मिलेगी तुझे अपने दर्द की दावा इस दुनिया में ,
ज़माने का गम बस खुद से मिटाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
रोना है तुझे बहुतो के जाने के बाद ,
सब याद करे तुझको ,कुछ ऐसा कर दिखाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है . .
"अमन मिश्र"
note : चित्र गूगल से साभार
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
राहे हजार मिलेंगी ,मंजिल की तरफ .
बस सही राह चुन के मंजिल को पाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
चाहत तो यहाँ सब माँगते ही रहते ,
किसी की चाहत को खुद के लिए पाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
कहेंगे लाखो तुझे दुनिया पे एक बोझ ,
उन लाख को ,एक नयी राह दिखाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
न मिलेगी तुझे अपने दर्द की दावा इस दुनिया में ,
ज़माने का गम बस खुद से मिटाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है .
रोना है तुझे बहुतो के जाने के बाद ,
सब याद करे तुझको ,कुछ ऐसा कर दिखाना है .
खोना है बहुत कुछ ,कुछ खो के पाना है . .
"अमन मिश्र"
note : चित्र गूगल से साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें