अबकी बारी सोच समझ
कर
मित्रों बैलेट पर बटन
दबाओ
सोये रहे जो आज के
दिन भी
फिर तो पाँच साल पछताओगे
है देश बचाना अब तो
जानो
वोट की ताकत को पहचानो
ना घुसे सभा में पापी
दरिन्दे
आज ही ये निश्चित कर
डालो
नही है दिन ये मौज
करने को
घर मे बस खाली पडे
रहने को
मत का मूल्य सबको समझाओ
मत केन्द्र तक मिलकर
आओ
जाति धर्म का ध्यान
ना धरना
सही व्यक्ति को ही
आगे करना
देश का जिम्मा अब तो
उठाओ
चुनाव को राष्ट्रीय
पर्व बनाओ
लगा उंगली पर नीला
निशान
बनाना है अपना देश
महान
बदल देंगे राजनीति
की भाषा
नेताओं को ये संदेश
सुनाओ
अबकी बारी सोच समझ
कर
मित्रों बैलेट पर बटन
दबाओ